जामुड़िया – श्यामला पंचायत क्षेत्र के छत्तीशगंडा इलाके में चल रहा है अवैध से ईंट भाट्ठे

जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत श्यामला पंचायत क्षेत्र के छत्तीशगंडा इलाके में कई ईंट भाट्ठे अवैध रूप चलाया जा रहा है। इन ईंट भाट्टों को चलाने के लिए अवैध रूप से अजय नदी घाट से रात के अंधेरे में प्रशासन को अंगूठा दिखाकर बालू निकालकर ट्रैक्टर के द्वारा ईंट भाट्टे में लाया जा रहा है,इसके साथ ही ईसीएल के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से मिट्टी और कोयला चोरी कर अवैध तरीका से इन ईंट भाट्टा में खफत किया जा रहा है वही स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है इन ईट भट्टा के मालिक ने जंगल को नष्ट कर एवं ईसीएल की जमीन पर अवैध रूप से ईट भट्टा चला रहे हैं इन ईटों को जलाने के लिए अवैध रूप से कोयला चोरी कर इन ईट भट्टों में रखा जा रहा है इस ईट भट्टा में कई टन कोयला जमा किया हुआ है जब इस इलाके में कोयला बंद है तो इस ईट भट्टा में कोयला कहां से आया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोयले का कारोबार अभी भी सक्रिय चल रहा है बामफ्रंट के समय इस पूरे इलाके में हजारों की संख्या में पौधारोपण किए थे जो आज के समय में वृक्ष बनकर तैयार है आज इस पूरे जंगल और प्रकृति को नष्ट किया जा रहा है वृक्षों को काटकर बेच दिया गया है उन्होंने आरोप लगाया की स्थानीय शासक दल के नेता के शरण में फल फूल रहे हैं अवैध रूप से ईट भट्टा के मालिक स्थानीय शासक दल के नेता पूरी तरह से इनके साथ मिलीभगत करके ईट भट्टा को चला रहे हैं इस शासक दल में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी वर्ग के लोग चोर हैं बालू चोर, कोयला चोर, जमीन चोर यह सब इनका काम है इस इलाके में जितने भी ईट भट्टा है सभी अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं यहां मौजूद सरकारी तालाब सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर भी ईट भट्टा का कार्य किया जा रहा है प्रशासन को अंगूठा दिखाते हुए उनके नाक के नीचे यह कार्य किया जा रहा है रात के अंधेरे में पांडेश्वर घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टरों में बालू लादकर बालू माफिया इस इलाके में बालू का कारोबार कर रहे हैं नदी की प्रकृति को इन बालू माफिया के द्वारा नष्ट किया जा रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *