ग्वालियर में पानी की मोटर चोरी में संदेही को पकड़ने के लिए पुलिस को बुलाकर तीन लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा और सिपाही की वर्दी फाड़ दी। पुलिस पर हाथ उठाने का दुस्साहस पिता-पुत्र और उनके रिश्तेदार ने किया है। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार हो गया है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वी/ओ-दरअसल बिजौली थाना क्षैत्र के रामनगर गांव में होतम राजे के खेत से पानी की मोटर चोरी हो गई थी। होतम को केदार जाटव पर शक था। केदार की गांव में शोहरत भी ठीक नहीं है। होतम उसके बेटे सोनू राजे और उनके रिश्तेदार दीपक जाटव ने केदार को दबोच लिया। कुछ घंटे अपने कब्जे में रखा। अपने स्तर पर उससे पूछताछ की। मोटर चोरी में केदार से कुछ नहीं उगलवा पाए तब बिजौली थाना पुलिस को फोन कर बताया पानी की मोटर चोरी करने वाले को पकड़ा है। उसे पकड़कर ले जाओ। चोरी का संदेही पकड़ा है पता चलने पर हवलदार पूरन सिकरवार, आरक्षक सीताराम, मुकेश और मुलायम यादव के साथ रामनगर गांव पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले संदेही केदार भाग गया। होतम, सोनू और दीपक ने आरोप लगाया कि पुलिस देर से आई है। इसलिए संदेही भाग गया।संदेही के हाथ से निकलने की खीझ में तीनों बौखला गए। पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। सिपाही सीताराम ने इन्हें समझाया कि थाने चलकर शिकायत करो। संदेही को दबोच लेंगे लेकिन तीनों नहीं माने सिपाही की कॉलर पकड़ कर खींचा उसकी मारपीट और वर्दी फाड़ दी। साथी फोर्स ने सीताराम को बचाया तो उनके साथ भी तीनों ने धक्का-मुक्की कर दी। पिता, पुत्र और उनके साथी का हंगामा देखकर रामनगर गांव के लोग जमा हो गए। गांववालों ने भी तीनों को काबू करने की कोशिश की। लेकिन होतम और सोनू कुछ सुनने को राजी नहीं हुए तो दोनों को पुलिस बल बुलाकर धर दबोच लिया। लेकिन इस दौरान दीपक भाग गया। वही पुलिस दोनो को पकड़कर थाने पहुंची। जहां दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh