उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर की गई सुख-समृद्धि की कामना-चार दिनों से चला ररहा छठ महापर्व का हुआ भक्तिमय समापन एंकर- पिछले 4 दिनों से चला आ रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ भक्तिमय समापन किया गया। इस दौरान रामगढ़ चितरपुर,दुलमी, गोला,पतरातू के विभिन्न तालाबों और नदियों में भगवान भास्कर को श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ अर्ध देकर उनके प्रति भक्ति का परिचय दिया और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं में बहुत ही उल्लास और भक्ति देखी गई अहले सवेरे से ही लोग जल में घुसकर भगवान भास्कर के उदय होने की प्रतीक्षा करते रहें और उदय होने पर विधिवत पूजन अर्चन किया। वही छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान सूर्य जो संपूर्ण जगत को उजाला प्रदान करते हैं ठीक उसी तरीके से हमारे जीवन में भी तमाम तरह की रोशनी को प्रदान करेंगे साथ ही पूरे विश्व को शांति और प्रगति देंगे यही कामना लेकर हम भगवान की पूजन कर रहे हैं।
Posted inJharkhand