सीएम योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे, बस्ती के दुबौलिया में एडी एकैडमी परिसर में बच्चों के सुप्रसिद्ध डाक्टर रहे स्वर्गीय वाईडी सिंह की प्रतिमा का आनावरण और उन के जीवन पर लिखी किताब को विमोचन किया, उन्होंने डाक्टर वाईडी सिंह को याद करते हुए कहा की इस धरती का सौभाग्य है की यहां पर उन का जन्म हुआ और गोरखपुर उन की कर्म स्थली रही, उन्होंने गोरखपुर मेडिकल कालेज को नई ऊंचाई दी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों बच्चों का जीवन बचाने के लिए उन्होंने उपना सबकुछ दांव पर लगा दिया, यहां तक की जब शासन प्रशासन से मेडिकल कालेज के लिए पैसा नहीं आता था तो ऐसे समय में उन्होंने अपना पैसा लगा कर बच्चों का इलाज किया और मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग को एक नई उंचाई पर पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन के दौरान विकास कार्यों पर भी चर्चा की उन्होंने कहा की आज प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, अत्याधुनिक चीनी मिलें लगाई जा रही है, पहले के सरकारों में चीनी मिलें बंद हो रही थी, बस्ती के मुण्डेरवा में नई चीनी मिल चालू हो गई है, जो एक समय में 50 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर सकती है, अब चीनी मिलें फाइन शुगर बना रही है जिसका मतलब अब यहां की चीनी विदेश में जाएगी, बस्ती के नाम पर फाइन शुगर दुनिया के बाजार में धूम मचाएगी, एथनाल का प्लानंट चीनी मिलों में लगाया जा रहा है, जब मार्केट में चीनी की डिमांड नहीं रहेगी तो एथनाल बनाया जाएगा जिससे ट्रेक्टर, गाडी एथनाल से चलेगी ईंधन के लिए किसी अरब देश पर निर्भर नहीं रहना पडेगा, इस के अलावा ऊर्जा का प्लांट भी चीनी मिलों में लगाया जा रहा है जिससे बिजली का भी उत्पादन होगा, सीएम ने कहा की श्रमिकों के बच्चों और कोविड में प्रभावित बच्चों के लिए अटल परिषदीय विद्यालय बनाया जा रहा हैं जिसमें इसी सत्र में प्रवेश प्रारम्भ हो जाएगा, श्रमिकों के बच्चों और कोविड में जो बच्चे अनाथ हुए हैं उन के लिए अत्याधुनिक शिक्षा मिलेगी उन के पढ़ने, रहने और खाने की व्यवस्था विद्यालय में होगी, वहीं सीएम ने कहा की अयोध्या में इंटरनेश्नल एयर पोर्ट बन रहा है, अब यहां के लोगों को विदेश जाने के लिए लखनऊ और गोरखपुर नहीं जाना पडेगा, अयोध्या से ही विदेश की यात्रा कर सकेंगे, एयर पोर्ट का काम तेजी से चल रहा है, जल्द ही इस की सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी।
Posted inuttarpradesh