आज दिनांक 27/3/2023 डीएवी पब्लिक स्कूल धनबाद ने मांगा कोविड काल समय का रि एडमिशन फीस,स्पोर्ट फीस,और अनेक फीस जो कोविड काल में स्कूल प्रिंसिपल श्रीवास्तव जी ने माफ कर दिया था और बोला था कि सिर्फ ट्यूशन फीस ही लगेगा और सिर्फ ट्यूशन फीस ही लिया ,अब 2 वर्ष बाद 2023 में स्कूल प्रबंधन ने सभी बकाया फीस की मांग कर दी फीस जमा नहीं करने पर रिजल्ट देने से किया इनकार जिसके कारण बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल में आकर प्रबंधक से गुहार लगाई उनके बात नहीं सुनने पर जमकर बवाल काटा , लेकिन स्कूल प्रबंधन टस से मस नहीं हुई और अपने बात पर अड़ी रही उन्होंने कहा कि उस समय का सारा फीस जमा करना होगा यह प्राइवेट स्कूल है पैरेंट कौशल किशोर ने बताया की प्रिंसिपल श्रीवास्तव जी ने उस समय कहा था कि सिर्फ ट्यूशन फीस लगेगा लेकिन आज प्रबंधन स्कूल डेवलपमेंट चार्ज ,री एडमिशन चार्ज, फिटनेस चार्ज यह सब मांग कर रही है । इनके अलावा सकड़ों कि संख्या में पेरेंट्स आए हुए थे सभी गुस्से में थे परबंधन से रिजल्ट के मांग कर रहे थे
Posted inJharkhand