पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंचे..की प्रेस वार्ता…. 20 हजार करोड़ काले धन पर जेसिपी क्यों नहीं बनानी चाहिए,मोदी के 9 साल से जुमले चल रहे है, 14 साल में भारत के लोग का जितना पैसा जमा हुआ है, उसमें 2021 में सबसे ज्यादा स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है, 30 हजार करोड़ जमा हुआ है… दिग्विजय सिंह ये प्रमाणित है,मोदी जी के कहते है न खाता हूं, न खाने दूंगा,लेकिन अब मोदी जी कहते है, मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग खाएंगे,आप जितना प्रताड़ित करना चाहो कर लो, हम पीछे हटने वाले नही है,आपसे से सवाल पूछेंगे…. दिग्विजय सिंह ओबीसी को बीजेपी बदनाम कर रही है,ओबीसी का एक भी आदमी पैसा लेकर नही भागा है,केवल मोदी से जुड़े चोरी करके भागे है,इन्हें चोर नहीं कहेंगे तो किसे कहेंगे… दिग्विजय सिंह मामू तुम्हारे राज में लाडली बहना का ये हाल है, बिजली वसूली के लिए नहाती हुई महिला का पलंग और मोटर साइकल ले जाते है,ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करो.. दिग्विजय सिंह नेहरू गांधी परिवार कभी नहीं डरा है, RSS के लोग तो ब्रिटिश हुकूमत के साथ थे आजादी के समय,हमारी जितनी सदस्यता रद्द करनी है, कर दो, माफी नहीं मांगेंगे,मोदी जी और बीजेपी रशिया और चाइना वाला लोकतंत्र चाहती है… दिग्विजय सिंह सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई जाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने ज्यूडिशियल सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े किए हैं ?उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी के केस में तेजी दिखाई गई है उससे फैसले पर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि जिस जज ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया है ,मैंने सुना है कि उसे तत्काल प्रमोशन दे दिया गया है… दिग्विजय सिंह
Posted inMadhya Pradesh