हज़ारीबाग़ – विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति परिवारों के वंश वृद्धि पर छाए संकट के बादल!!

बिलुप्ति के दहलीज पर खड़े बिरहोर आदिम जनजाति परिवारों को जहां सरकार संरक्षित सुरक्षित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है! वहीं केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टी बरियातू पंचायत में संचालित एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस में हैवी ब्लास्टिंग से आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के लोगों को जीवन यापन करना दुस्वार हो गया है! कोयला खनन कार्य के लिए किए जा रहे हेवी ब्लास्टिंग से बिरहोर परिवार के वंश वृद्धि पर भारी संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है! मामला कुछ ऐसा है कि उपरोक्त कोल माइंस में कोयला खनन कार्य कर रही एमडीओ आउट सोर्सिंग कंपनी ऋत्विक एमआर के द्वारा कोयला के परत को निकालने के लिए भारी हैवी क्षमता के इंप्लोसीव डिवाइस यानी की उच्च क्षमता के बारूद का उपयोग किया जा रहा है! हैवी ब्लास्टिंग के कारण माइंस क्षेत्र से लगभग 100 मीटर दूर बसे बिरहोर कलोनी जहां लगभग एक सौ परिवारों को सरकार द्वारा आवास बना कर दशकों पूर्व बसाया गया है! बिरोहर कलोनी में रह रहे व्यस्क लोग तो हैवी ब्लास्टिंग की क्षमता के आवाज और कम्पन को जिदंगी जोखिम में डालकर झेलने को विवश है लेकिन नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को दिल की धड़कन की गति बढ़ जा रही है! यहीं नहीं हैबी ब्लास्टिंग के प्रकोप से नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष के बच्चे अपने बिस्तर से नीचे गिर जा रहे हैं! जनकारों की माने तो ऐसी हैवी ब्लास्टिंग के दुष्प्रभाव से माइंस क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों में दिल की धड़कन की गति बढ़ने से हार्ट अटैक और और वायु प्रदुषण व जल प्रदुषण के कारण गंभीर बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं! जिला प्रशासन और सरकार को एतियातन बिरहोर परिवार समेत माइंस क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को जल्द से जल्द बिस्थापित कर के अन्यत्र बसाना चाहिए : इस बाबत दाना बिरहोर और गौरी ने कहा कि ब्लास्ट से घर मकान सब दलक रहा है और घर में दरार पड़ गया है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है! बच्चा सब ब्लास्टिंग के कारण धरती हिलने से गिर जाता है! क्या कहते हैं एनपी एस के शिक्षिका गोदावरी सोनी :: उपरोक्त समस्या पर नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका गोदावरी सोनी ने कहा कि ब्लासिंट से स्कूल का छत गिर रहा है, कुआं का पानी कोयला के गर्दा से काला हो कर प्रदूषित हो गया है! एनटी पीसी चट्टी बरियातू के अधिकारियों को जानकारी दी गई है जिसपर एनटीपीसी के अधिकारी आए और पानी का पंप खराब होने की बात कह कर चले गए! क्या कहते हैं एन टीपीसी चट्टी बरियातू कोल के जी एम :: प्रभारी जीएम फैज तैय्यब ने चट्टी बरियातू बरियातु कोल माइंस के नए जीएम से जानकारी लेने का हवाला दिया! क्या कहते हैं एमडीओ कंपनी ऋत्विक के कर्मी :: उपरोक्त मामले पर ऋत्विक के एल भास्कर सिंह से पूछे जाने पर कहा कि मामला एनटीपीसी का है हमलोगो के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग नही किया जाता है हमेशा कंट्रोल ब्लास्टिंग ही होता है! और सरकार की नियमानुसार हीं सभी कार्य हो रहें हैं!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *