पुलिस अधीक्षक जमुई को खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात नक्सली जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है। खुफिया सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के द्वारा 21 मार्च 2023 को नक्सलियों के खिलाफ लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत एक सर्च ऑपरेशन संचालन की कार्य योजना बनाई गई। जिनमें लक्ष्मीपुर थाना जमुई, बरहट थाना जमुई, अभियान दल जमुई, एसटीएफ चीता 18 लक्ष्मीपुर जमुई, नक्सल तथा तकनीकी सेल जमुई सम्मिलित होकर प्राप्त खुफिया सूचना के आधार पर निर्धारित स्थान से अभियान संचालन हेतु प्रस्थान किया। सूचना दल सर्च ऑपरेशन का संचालन करते हुए जब जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौड़िहा गांव के पास पहुंची तो वहां एक घर के पास उन्हें संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति दिखाई दिया जो सुरक्षा दल को देखते ही झुकते हुए भागने का प्रयास करने लगा, परंतु सूचना दल के अलर्ट रहने पर क्विक एक्शन के द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी में उन्होंने अपना नाम रितु कोड़ा उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय भतन कोड़ा उर्फ अनंत कोड़ा ग्राम गोपालपुर कोडासी गोबरदाहा, थाना जिला लखीसराय और वर्तमान पता ग्राम चौकिया, थाना लक्ष्मीपुर,जिला जमुई बताया जिससे सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद अधिकारियों के द्वारा पूछताछ करने के उपरांत कारागार भेज दिया गया है साथ ही अन्य जानकारियां भी उनसे हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Posted inBihar