ट्रिनिटी गार्डन के छत के सातवें में तल्ले से गिरकर 15 फरवरी को संघवी ठाकुर कि मृत्यु हो गई थी।संघवी ठाकुर के पिता के पिता चंदन ठाकुर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर केस रफा दफा करने का आरोप लगाया कहा कि सीसीटीवी के फुटेज में साफ दिख रहा है कि उस समय छत पर 3 आदमी और भी मौजूद थे,उनके द्वारा मेरी बेटी को हत्या की गई है, केस सीबीआई को सौंप दें धनबाद पुलिस हैंडल नहीं कर पा रही है। छठी क्लास की छात्रा सांगवी ठाकुर की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है, 15 फरवरी को त्रिनिटी गार्डन के के 13 वर्षीय छात्रा सांगवी ठाकुर कि मृत्यु ट्रिनिटी गार्डन के छत से गिर जाने से हुई थी पिता चंदन ठाकुर ने पुलिस पर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाया, सीसी टीवी फुटेज दिखा कर आरोप लगाया।और सीबीआई जांच की मांग की।चंदन ठाकुर ने कहा कि विडियो को देखने से अस्पष्ट हो रहा है की मेरे बेटी को छत से धक्का दिया गया है आत्महत्या नहीं यह हत्या है। संघवी के मामा भवानी शरण ने कहा कि झारखंड में बेटियों को न्याय नहीं मिलता है केस रफा दफा कर दिया जाता है, अगर पुलिस कामयाब नही हो पा रही है तो मामला पुलिस को सौंप दे।
Posted inJharkhand