स्क्रिप्ट -मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र त्योहार है ईद। ईद से पहले 30 दिन का रमजान मनाया जाता है । इस रमजान का आग़ाज़ मुस्लिम समाज में चांद देखकर पहला रमजान मनाया जाता है। लेकिन इस साल पूरे हिंदुस्तान में चांद की कोई खबर नहीं है जिससे कोलकाता के नाखुदा मस्जिद और अदारे सरया पटना के मुताबिक और रानीगंज के तमाम मस्जिद के इमाम ने रानीगंज की बड़ी मस्जिद में एक बैठक की । इसमें फैसला लिया गया कि इस साल का रमजान गुरुवार की सुबह सेहरी और शुक्रवार से पहले रमजान मनाया जाएगा। इस बैठक के दौरान ईद के फितरा को वह 58 रुपए किया गया । इस रमजान की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि इस रमजान में मुस्लिम समाज के लोग रोजा भी रखते हैं और नमाज ए तरावी पढ़ी जाती है । इस बैठक में यह भी ऐलान किया गया कि शुक्रवार को नमाज के बाद आशा तरावी शुरू की जाएगी । रानीगंज बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मुजफ्फर हुसैन रिजवी मौलाना रमजानुन हुडा मौलाना नईम अख्तर मौलाना हसमत हाफिज जावेद नक्शबंदी हाफिज अनवर मिसवाही हाफिज कुर्बान सहित रानीगंज के तमाम इमामों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया!
Posted inUncategorized