मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाडली बहना योजना का गुना में भी असर दिखने लगा है जिसके लिए इस योजना का लाभ पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं un बैंकों और ऑनलाइन सेंटरों पर पहुंचकर अपने कागज सही कराने में लगी हुई है जिसमें कि यह महिलाये सुबह से शाम तक महिलाये ऑनलाइन पर आ कर अपने कागज सही करा रही हैं ऐसा ही एक नजारा गुना के हनुमान चौराहा स्थित ऑनलाइन सेंटर पर देखने को मिला है यहां बड़ी संख्या में महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए अपने कागज सही करबाती दिखाई दी भीड़ इतनी थी की महिलाओं को घर से खाना लाकर यही भोजन भी करना पड़ा है इसके पीछे महिलाओं का कहना है कि वह लगातार अपने कागज सही कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन कभी-कभी नेटवर्क समस्या आ जाने और साइट नहीं चलने से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है और बैरंग ही वापस लौटना पड़ता है ऐसे में वह लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए अपने कागजो को सही कराने में लगी हुई है.
Posted inMadhya Pradesh