रामगढ़ जिले के पतरातू बस्ती समाजसेविका निशि पांडेय ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कही स्टेशन से पतरातू बस्ती अखरा तक अपने सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को अचानक पुलिस द्वारा किसी राजनीतिक विषेश दल के दबाव में षड्यंत्र के तहत हटाया गया है जबकि क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा भी चौंक चौराहे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी फुटेज लगाने को लेकर जागरूक किए देखें जा चुके हैं।आपको बताते चलें कि समाजसेविका निशि पांडेय के परिवार के कई सदस्यों को अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिस कारण निशि पांडेय के ऊपर घर के तीन बच्चे और दो अन्य लोगों की जिम्मेदारी है जिसकी सुरक्षा का दृष्टिकोण से निशि पांडेय ने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाई गई थी। लेकिन निशि पांडेय के बयान अनुसार किसी राजनीतिक विशेष दल के दबाव में षड्यंत्र के तहत पुलिस द्वारा अचानक सीसीटीवी कैमरा को हटा दिया गया। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में विपक्षी द्वारा उनकी हत्या की शाजिश कि जा रही है इसलिए समाजसेविका निशि पांडेय राज्य सरकार और प्रशासन से अपने जान माल की सुरक्षा चाहती है। समाजसेविका निशि पांडेय ने कहा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से समाजसेवा में निस्वार्थ भाव से समर्पित हूं जिसे लेकर पिछले पांच वर्षों से कुछ राजनीतिक विषेश दल के दबाव में षड्यंत्र के तहत मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है जिस कारण में अपने ही क्षेत्र में समाज के लोगों से आज ठीक से मिल तक नहीं सकती।हमारे समाजिक कार्यों को देखते हुए क्षेत्र में रामनवमी समिति का अध्यक्ष के साथ इत्यादि समाजिक कार्यों में मुझे दायित्व दिया जाता है क्योंकि मैं एक समाजसेवी और पोलिटिकल सदस्य हूं।कुछ लोग राजनीति चोला पहनकर क्षेत्र में क्राइम कर रहे हैं। और उसी राजनीति के तहत पतरातू क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज हटाकर हमारे हत्या का शाजिश कि जा रही है ऐसा प्रतीत होता है।आपको पता होना चाहिए विगत कुछ दिनों जेल से छुटते ही आज क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है जिसे झूठलाया नहीं जा सकता।पूरे मामले पर थाना प्रभारी गौतम कुमार से पूछें जाने पर कहा सीसीटीवी फुटेज प्रोटोकॉल अनुसार लोग व्यक्तिगत रूप से अपने घर पर लगा सकते हैं समाजिक रूप से चौंक चौराहे पर नहीं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से चौंक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के जगह लोग राज्य सरकार प्रशासन से गुहार लगाकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से बॉडीगार्ड लेते हुए देखें जा रहें हैं अगर किन्हीं को खतरा है तो वैसे लोग अपने सेफ्टी के लिए राज्य सरकार प्रशासन से बॉडीगार्ड लेने का कार्य कर सकते हैं ।।
Posted inJharkhand