गुना राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए आरोपों का पंचायत मंत्री ने दिया जवाब। एंकर दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया की गुना में गौशाला की जमीन आर एस एस की ..सहयोगी.संस्था को 38 लाख में दे दी गई जबकि कांग्रेस के जमाने में गौशाला को लीज हुई थी इसमें पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और आर एस एस भाजपा का भूमि प्रेम है. हम इस लड़ाई को जिला कोर्ट हाईकोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे . पंचायत मंत्री का पलटवार इस पर पलटवार करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अगर वह साबित कर दें कि जमीन के आवंटन में रजिस्ट्री में कोई कानूनी भी कानूनी त्रुटि हुई है तो वह जो सजा दें सकते है कैबिनेट ने विधिवत मीटिंग करके गौशाला की लीज को परमिट किया . और r.s.s. कोई छोटी मोटी संस्था नहीं राष्ट्र की सुरक्षा करने वाली राष्ट्रवादी बहुत बड़ा संघटन है उसको जमीन देना कोई अनुचित बात नहीं है मैं राजा साहब दिग्विजय सिंह जी से यह पूछना चाहता हूं जहां एक और राष्ट्रवादी संगठन को जमीन सरकार दे रही है वहीं दूसरी और 2001 में आपने जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज को ₹1 मात्र में सैकड़ों बीघा जमीन दीआपका जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में कोई शेयर हैयह भी स्पष्ट करिए जनता के सामने जनता यह मांग करती है
Posted inMadhya Pradesh