पंचायत के कामों में कितनी कमियां रह गई इसे हर कोई अब जान पायेगा इसके लिए जीविका दीदी एप पर सूचना को इंट्री करने में लग जायेगी।इसको लेकर बुधवार 15 मार्च को चानन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में जीविका, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव के बीच बैठक की गई। चानन बी पी एम इंद्रभूषण सिंग ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन अंतोदय का सर्वे किया जाना है। इस सर्वे के अंतर्गत पंचायत की जितनी भी योजनाएं थी और चल रही है उस योजनाओं में साल 2022 से 2023 तक जो कार्य किया गया उसमे जो कमियां रह गई उसका सर्वे किया जाना है। इस सर्वे में पंचायत लेबल पर नोडल यूनिट संग पंचायत यूनिट बनेगा और इसमें पंचायत के सभी कर्मी होंगे और उन कर्मियों के द्वारा कार्यों का डेटा लेते हुए डेटा को एप पर इंट्री किया जाएगा। इंट्री का कार्य जीविका की दिदियां करेगी। इस सर्वे का प्रशिक्षण भी दिदियो को दिया जा रहा है जिससे एप पर वे आसानी से इंट्री करेगी। इसके साथ बीडीओ का आगे जो निर्देश होगा उसपर हम लोग काम करेंगे। इंद्रभूषण सिंग बी पी एम चानन।
Posted inBihar