पंचायत चुनाव के सोलह महीने बीत जाने के बाद भी पंचायतों में विकास का कोई काम दिखाई नहीं दे रहा।लखीसराय चानन प्रखंड के जानकीडीह पंचायत के वार्ड संख्या 9 मांझी टोला के कुल अठारह घर में आज भी लोगो को पीने के पानी के लिए दूसरे का घर और दरवाजा देखना पड़ रहा है। क्या ये महज इसलिए की ये लोग चुनाव के बाद किसी मुखिया,पंचायत समिति,रोजगार सेवक के पास जी हुजूरी करने नही गए। यहां के लोगो का कहना है कि यहां दो चापाकल है पर दोनो की स्थिति खराब है। यहां के लोगो में मिथुन मांझी,रंजीत मांझी, देबू मांझी,राम मांझी,दयानंद मांझी,सुमेश मांझी,उदय मांझी,भोला मांझी,रामरूप मांझी,भीम मांझी,टुक्कन मांझी,रामदेव मांझी,अक्लू मांझी,अर्जुन मांझी,शंकर मांझी, गांगो मांझी, रंगीला मांझी, जहिल माझी का घर यहां है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि यहां सामुदायिक भवन,नल जल,आवास की जरूरत है पर चुनाव के बाद यहां मुखिया एक बार देखने आए फिर वो भी भुल गए है। लोग चुनाव में वादा तो करते है लंबी लंबी बात करते है पर वो कुछ दिनों में जीत के बाद भूल जाते है।
Posted inBihar