दिनाक 14मार्च मानव दिवस कर्मी में सर्च प्रमोद कुमार पंडित के द्वारा जेवीवीएनएल में कार्य करते हैं, शहर के बिजली व्यवस्था को रखरखाव मरम्मत इनके जिम्मेवारी में है, बिजली बोर्ड में रेगुलर कर्मचारी बहुत ही कम रह गए हैं सभी तरह की जिम्मेवारी उनके कंधों पर है, पोल पर चढ़कर यह मरम्मत का काम करते हैं उनका ई पी एफ व अन्य मांग जायज बनते हैं, अगर कोई मानव दिवस कर्मी घायल हो जाता है तो उसका समुचित इलाज का खर्चा विभाग व एजेंसी का बनता है। चीरा गोडा सेक्शन के कर्मी विजय कुमार यादव उर्फ संजय जो कि ट्रांसफार्मर का काम कर रहे थे ट्रांसफार्मर ऑयल लिक होने से घायल हो गए है ,चेहरा सहित उनके शरीर कई जगह जल गई है उनको कम्पनी सहायता राशि के रूप में मात्र दस हजार रूपए दिया है जबकि उनके इलाज में अबतक दो लाख से अधिक खर्च हुए है अभी भी हजारों रोज खर्च हो रहा है।
Posted inJharkhand