सोनो (जमुई) सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के मार्ग पर चलते हुए सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन ने नक्सल क्षेत्र में होली मिलन समारोह आयोजित कर शराब ना पीने की शपथ दिलाई। कंपनी के कमांडेंट बृजेश सिंह प्रतिहार के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव की टीम ने चरकापत्थर थाना अंतर्गत बेलाटांड़ और सुगाटाड गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। आयोजित समारोह में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच जहां आपसी भाईचारे और बंधुत्व को बनाए रखते हुए होली पर्व को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करने को कहा गया, वहीं शराब के सेवन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। जिस प्रकार आए दिन घटना और दुर्घटना घट रही कहीं ना कहीं उसे लेकर सभी को सचेत होने की नितांत आवश्यकता है, कोई भी नशीला पदार्थ इंसान का जीवन सवार नहीं सकती बल्कि उजाड़ने के कार्यों की ओर अग्रसर ही करती है।सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने उपस्थित हिंदू-मुस्लिम को आपसी प्रेम और भाईचारा बनाए रखते हुए शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की । होली मिलन समारोह में कंपनी के उप निरीक्षक विशाल चौधरी, लालीलेबार पंचायत पूर्व मुखिया सुंदरलाल सिंह, महेश्वरी पंचायत मुखिया अवधेश सिंह ,बोथा पंचायत उप मुखिया सद्दाम, प्रदीप सिंह ,पूना सिंह ,राजेंद्र सिंह , एसएसबी के जवान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh