ग्राम सांगुल में कृषक लालसिंह जाट बीस बीघा में सरसों,15 बीघा में धनिया। अरविन्द सिंह के खेत 15 बीघा में सरसों, श्री महराज सिंह, श्री पहलाद सिंह के खेत में पहुंच ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आश्वस्त कराया की शीघ्र ही सर्वे उपरांत राहत राशि प्रदाय की जाएगी। कलेक्टर भार्गव द्वारा गठित कर सर्वे कार्य शुरू हो गया है। ग्राम सांगुल में यही प्रातः 9बजे से दल द्वारा सर्वे कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है।शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के निम्न ग्रामों में आंधी, तूफान, तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुआ फसलों का भारी नुकसान होने की सूचना मिलने पर सुबह से ही फसलों का सर्वे के लिए कलेक्टर महोदय जी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश रघुवंशी जी एवं समस्त अधिकारी गण रहें किसान भाईयों चिंता करने की बात नहीं हैं। सर्वे का काम शुरू हो गया हैं, संकट की इस घड़ी सरकार आपके साथ है
Posted inMadhya Pradesh