कभी एक समय था जब बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ियों का स्टॉपेज हुआ करता था मगर कोरोना कॉल मैं यह महत्वपूर्ण ट्रेनें बंद कर दी गई आज 2 साल हो गए हैं मक्का नगर ब्लॉक के 130 गांव के लोग छात्र मजदूर व्यवसाय करने वाले लोग हैरान परेशान है मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में विंध्याचल एक्सप्रेस जनता एक्सप्रेस का स्टॉपेज बागरा स्टेशन पर हुआ करता था जो अब बंद है क्षेत्र के नागरिक के 2 साल से ट्रेन स्टॉपेज की मांग बुलंद कर रहे हैं क्षेत्रीय सांसद भी लगातार प्रयास कर रहे हैं संसद में भी मामला उठा चुके हैं मगर रेलवे प्रशासन बागड़ा ताबा सहित क्षेत्रीय नागरिकों की समस्या की ओर ध्यान देने को बिल्कुल तक पर नहीं दिख रहा है लोग बता रहे हैं आज बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के संबंध में आवाज उठाई नहीं गई आंदोलन धरना प्रदर्शन नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्टेशन का अस्तित्व समाप्त करने की तैयारी चल रही है क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों समाजसेवियों को इस और पहल करने की तात्कालिक जरूरत है अब देखना यह है आज 2 साल हो गए हैं फिर भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं हुआ है इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देने की जरूरत है ट्रेन स्टॉपेज हो जाने से हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा
Posted inMadhya Pradesh