सोनो (जमुई) प्रखंड के पैरामटिहाना पंचायत अंतर्गत एक साथ कई सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य हुआ प्रारंभ। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया में चारदीवारी निर्माण कार्य, हरिश्चंद्रडीह में पीसीसी सड़क निर्माण और मनरेगा भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य प्रारंभ हुआ। एक साथ कई सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के कार्यों को लेकर मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा ने बताया कि कई योजनाएं पूर्व से लंबित रहने के कारण ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के निकट विद्यालय होने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के साथ दुर्घटना जैसी आशंका हमेशा बनी रहती, चारदीवारी निर्माण कार्य प्रारंभ होने से बच्चों के साथ-साथ विद्यालय भवन भी सुरक्षित रहेगा, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य से आने जाने वाले राहगीरों के लिए मुश्किलें कम होंगी, साथ ही पंचायत भवन निर्माण कार्य से पंचायत के लंबित कार्यों सहित दस्तावेजों के रखरखाव में मदद मिलेगी। आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों सहित बुद्धिजीवियों में सुभाष यादव ,संजय यादव, प्रदीप कुमार आर्य, कपिल देव यादव , पिंटू यादव, त्रिवेणी यादव , मनोज यादव, महेश कुमार ,सीताराम यादव, द्वारिका यादव ,योगेंद्र यादव ,जितेंद्र शर्मा, गौरी शंकर यादव , वार्ड सदस्य मंटू कुमार प्रदीप मंडल, तूफानी मंडल, केदार माडल,ने बताया कि वर्षों से लंबित कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीण ही नहीं पंचायत वासियों में भी आशा और उम्मीद की किरण जगी है जिससे पूर्व में लंबित अन्य कार्य भी होने की संभावना प्रबल हो गई।
Posted inBihar