कश्मीर से कन्याकुमारी तक करीब 3500 सौ किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी करने वाली मध्यप्रदेश की पहली साइकिल राइडर मुस्कान रघुवंशी का अशोकनगर लौटते समय बरेठ रोड़ स्थित रघुवंशी धर्मशाला में रघुकुल युवा परिषद द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अन्य समाज जनों द्वारा भी मुस्कान को सम्मानित किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुस्कान ने अपनी यात्रा को लेकर विभिन्न संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए थी। इस यात्रा को पूर्ण करने के बाद वह मध्य प्रदेश की पहली साइकिल राइडर बन गई हैं जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 25 दिन में करीब 3500 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण की। इससे पहले उन्होंने नर्मदा की परिक्रमा भी साइकिल से की थी। इस यात्रा से वह यह संदेश देना चाहती हैं कि हर क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए परिवार के अलावा समाज भी प्रोत्साहित करें। उनकी इस यात्रा में उनको सभी प्रदेशों में लोगों ने बहुत प्यार और सम्मान दिया है जिससे वह अभिभूत हैं और गौरवान्वित हैं कि उन्होंने भारत भूमि पर जन्म लिया। कार्यक्रम को पूर्व कानून मंत्री वीरसिंह रघुवंशी,पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेंद्र सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य गायत्री नरेंद्र सिंह रघुवंशी (गुड्डा) एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रघुवंशी सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुस्कान की इस उपलब्धि पर केवल रघुवंशी समाज ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और भारत की हर बेटी गौरवान्वित है।
Posted inMadhya Pradesh