रविवार को कैमूर जिले के भभुआ शहर के राजेंद्र सरोवर बेलवतिया पोखरा के पूरब इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आदिवासी महापंचायत बिहार प0 स0 शाखा जिला कैमूर भभुआ के तत्वावधान में विशाल आमसभा जन प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैनेन्द्र आर्य उर्फ जॉनी,रामचंद्र प्रसाद अध्यक्ष आदिवासी महापंचायत बिहार, जगजीवन नायक पूर्व उपाध्यक्ष जनजातीय आयोग बिहार, विशिष्ट अतिथि रामनगीना गोंड प्रदेश अध्यक्ष बिहार राज्य गोंड महासभा, शिवशंकर सिंह पूर्व जनजाति आयोग सदस्य बिहार, जगनारायण साह महासचिव आदिवासी महापंचायत बिहार, प्रीति कुमारी गोड पूर्व महिला आयोज सदस्य बिहार व शिवमूरत प्रसाद गोड व ई वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनजातीय जनगणना पर विचार विमर्श, आदिवासी श्रेणी मे छह प्रतिशत आरक्षण की मांग और जिला इकाई संगठन की मजबूरी के लिए विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में एकलव्य विद्यालय खोलने का निर्णय किया गया है उसी क्रम में बिहार राज्य के कैमूर जिला में भी एकलव्य विद्यालय खोलने का निर्णय प्रशासन के द्वारा लिया गया है जोकि अधौरा प्रखंड स्थित किसी जगह बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में सभी स्वजातीय आदिवासी बंधुओं का आमसभा में आह्रवान किया जाता है। जिसमें इस संबंध में आप सभी का विचार लिया जा सके। मौके पर प्रह्रलाद गोड, मनींद्र गोंड, मुनीब प्रसाद गोंड, बाबूराम गोड, शिवप्रसाद गोड,सतेंद्र प्रसाद गोंड, कलेन्द्र प्रसाद गोंड, रंजीत प्रसाद गोड, सुशीला देवी, विजय राम गोड समेत कई लोग मौजूद रहें।
Posted inBihar