गंजबासौदा – कांग्रेस पार्टी के द्वारा सरकारी अस्पताल एवं विद्युत मंडल का घेराब कर की गई नारेबाजी..

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक निशंक जैन की उपस्थिति में ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गंज बासौदा विधानसभा के अंतर्गत बासौदा त्योंदा ग्यारसपुर के चिकित्सालयों में बढती हुई स्वास्थ्य अव्यवस्था एवं बिजली के बेतहाशा बढ़ाये गये बिलों के विरोध में अनुविभागीय कार्यालय तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया | इस दौरान प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक निशंक जैन ने बताया कि बासौदा त्योंदा ग्यारसपुर एवं हैदरगढ़ के चिकित्सालयों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मरीजों व प्रसुताओं एवं मरीजों के परिजनों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार की शिकायतें निरंतर मिल रही हैं |मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र की जनता विद्युत बिलों में बेतहाशा बृद्धि के साथ दिए जा रहे हैं एवं कनेक्शन कटे जा रहे है वर्तमान छात्रों के परीक्षा के समय में असमय बिजली काटी जा रही है जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन में बाधा उत्पन्न हो रही है |ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने कहा कि चिकित्सालय में एक्सरे, सोनोग्राफी, ई सी जी, बीपी, शुगर आदि जाचों के लिए मरीजों को बहार न जाना पड़े इस हेतु समुचित व्यवस्था जल्द से जल्द की जावे | एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था की जावे | इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कार्यालय से जुलुस की रूप में नारेवाजी करते हुए राजीव गाँधी जन चिकित्सालय एवं विद्युत मंडल में भ्रष्ट अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को जमकर कोसा और चेतावनी देते हुए क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं विद्युत वितरण कंपनियों के भ्रष्ट अधिकारीयों कर्मचारियों पर उचित जाँच कर क़ानूनी कार्यवाही की जावे एवं जल्द से जल्द समस्याओं का निवारण हो अन्यथा कार्यवाही न होने की दशा में कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता के साथ उग्र आन्दोलन बाजार बंद करने पर बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *