पलामू जिले के पांकी थाना में होली व सबोबरात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें पांकी थाना के सभी पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य के अलावा सभी पंचायत के गणमान्य व समाज सेवी लोग मौजूद रहे। मौके पर सभी लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि होली एक ऐसा पर्व है कि दुश्मन के सारा दुश्मनी भूल कर दोस्त बनाया जाता है इस लिए पांकी से 144 धारा को हटाया जाए ताकि हम सभी समुदाय के लोग सभी जात- पात दुश्मनी को दर किनार कर मिल जुल कर होली व सबोबरात का पर्व सही से मना सके। मौके पर स्पेक्टर अरुण महथा ने लोगो से अपील किया की शांति पूर्वक आप सभी पर्व को मनाएं नहीं तो जो शरारती करते पकड़े जाएगा उसे नहीं बक्सा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने लोगो के अपील को देखते हुए उच्चा अधिकारी को इससे अवगत कराने की बात कही ताकि 144 धारा हट सके आगे की करवाई उच्चा अधिकारी करेंगे । पांकी प्रखंड विकाश पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की व कहा कि जिस तरह से शिव रात्रि में दो समुदाय के बीच दंगा हुआ है यह बहुत ही दुख कि बात है मिल जुलकर पर्व को शांति पूर्वक मानवें ताकि पांकी प्रखंड का नाम रौशन हो । पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि होली एक खुशियों का त्योहार है इस त्योहार में दुश्मनों को भी सबकुछ भूलकर दोस्त बनाया जाता है इस लिए मिल जुलकर पर्व को मनवें।यदि किसी प्रकार से कोई दिकर महसूस होती है तो तुरंत प्रशासन को खबर करे। प्रशासन आपके साथ है। डीजे साउंड का उपयोग न करें। मौके पर अंचला अधिकारी चंदन कुमार सिंह ने लोगो से कहा कि जिस तरह से पहले मिल जुल कर सभी पर्व को मानते थे उसी तरह से पर्व को मनावें । मन में कोई दुश्मनागत नहीं रखे खुशियों के साथ होली व सबोबरात मनावें । मौके पर आसेहार मुखिया देवसागर राम,रतनपुर मुखिया सूरत उरांव, सुडी मुखिया लोकनाथ यादव, पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, आसेहार पंचायत समिति सदस्य बल्केश्वर राम,मुकश सिंह चंदेल,सुरेन्द्र
Posted inJharkhand