महामहिम राज्यपाल द्वारा की गई “वन धन केंद्र बंजारी” की सराहना, सिवनी और जबलपुर जिले के सीमावर्ती गांव बंजारी में उत्तर सिवनी वनमंडल के परिक्षेत्र धूमा का वन धन केंद्र बंजारी लगातार उन्नति कर रहा है! एंकर -अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेला में यूँ लगातार वर्ष 2002से लगातार राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय हर्बल वन मेलों मेँ उत्तर वन मंडल सिवनी से निर्मित उत्पादों क़ो ले जाया जाता रहा है! विगत दो वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत विगत दिनों हुए मुख्यमंत्री जी के तेंदुपत्ता प्रबंधकों का प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में भी वन धन केंद्र की सराहना की गई, आज ही महामहिम राज्यपाल महोदय माननीय श्री मंगूभाई पटेल जी के धनौरा आगमन पर वन धन केंद्र के उत्पादों हर्बल चाय, महुआ आचार, शतावर आचार, उनके अवयवों, आयुर्वेदिक प्रभावों एवं लाभ के विषय में जानकारी ली गई साथ ही हितग्राहियों के आजिविका में हुए परिवर्तन की जानकारी ली गई। महामहिम द्वारा हितग्राहियों के प्रयासों एवं प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना की सराहना की गई। वन धन केंद्र लगातार मुख्य वन संरक्षक श्री एस एस उद्दे, वनमंडल अधिकारी वासु कनौजिया, उपमंडल अधिकारी गोपाल सिंह ,परिक्षेत्र अधिकारी धूमा श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं उत्तर सिवनी वनमंडल की समूची टीम के कुशल नेतृत्व में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
Posted inMadhya Pradesh