खबर कानपुर देहात से हैं जहां जनपद के ब्लॉक संदलपुर की पंचायत ररौंख मे भारी पुलिस बल एवं चुनाव अधिकारियों की देख रेख में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत वार्ड सदस्य का चुनाव संपन्न कराया गया आपको बता दें कि पंचायत ररौंख मे पूर्व में जीते हुए प्रत्याशियों की कोविड-19 के चलते स्वर्गवास हो जाने के कारण उपचुनाव करवाया गया वार्ड 5 से शांति देवी पत्नी प्रदीप दीक्षित चुनाव चिन्ह ओखली एवं प्रतिद्वंदी कमला देवी पत्नी कल्लू दुबे चुनाव चिन्ह आम के साथ सामान्य महिला सीट पर अपनी-अपनी किस्मत आजमाते दिखे वहीं वार्ड नंबर 7 से सतीश कठेरिया चुनाव चिन्ह ओखली एवं चुनाव चिन्ह आम के साथ भूरा गौतम एस.सी सीट पर कांटे की टक्कर देते हुवे नजर आए वही वार्ड नंबर 5 में वोटरों की संख्या 102 थीं जिसमें मात्र 71 बोट पढ़े जिसमें महिला वोटरों ने संख्या 38 रही 71 प्रतिशत भागीदारी दर्ज कराई और वहीं पुरुषों के वोट पड़े 33 पुरुष 67 प्रतिशत पर रहे एवं वार्ड नंबर 7 में वोटरों की संख्या161 थी जिसमें मात्र72 बोट पढ़े प्रत्याशियों की प्रति डाले गए वोटों की किस्मत बक्सों में बंद हुई जिनको चुनाव अधिकारियों की देखरेख सुरक्षा बलों के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया अब देखना यह होगा कि मुकद्दर का सिकंदर कौन बनेगा
Posted inuttarpradesh