नर्मदा पुरम जिले के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव सुपर ली डोलरिया के निवासी राष्ट्रीय स्तर के गांधीवादी किसान नेता अपने सिद्धांतों पर एक निष्ठा कर कार्य करने वाले लीलाधर सिंह राजपूत बाबूजी ने मीडिया से किसान हित से जुड़े मुद्दों पर विभाग चर्चा की आपने कहा सरकारी एमएसपी समर्थन मूल्य पर जो अहम सुझाव संगठनों द्वारा दिए जा रहे हैं उन पर विचार करें जिसमें करोड़ों किसानों को फायदा होगा लागत एवं मूल्य आयोग की एक दिवसीय बैठक में लीलाधर बाबूजी अपनी टीम के साथ सम्मिलित हुए वहां अपने आंकड़ों के साथ किसानों की गंभीर समस्याओं को रखा और अपील की गई सरकार इन सिफारिशों को शीघ्र माने बाबूजी कहते हैं प्रदेश स्तर पर नरवाई में आज जलाने से जन हानि होती है किसानों को जागरूक करने के लिए धरातल पर उतर कर बड़े स्तर पर जन अभियान चलाया जाएगा उल्लेखनीय है सैकड़ों लोगों ने कहा लिया लीला धर बाबूजी ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों के लिए समर्पित कर दिया एक आम किसान की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं युवाओं को ऐसे व्यक्ति से सीख लेने की जरूरत है ऐसी शख्सियत को हम हृदय से नमन प्रणाम करते हैं जो किसानों का सच्चा हितैषी बनकर हमारे बीच संघर्ष कर रहा है कार्य कर रहा है
Posted inMadhya Pradesh