माखन नगर के समीपस्थ ग्राम नया खेड़ा के स्थानीय निवासी आदिवासी समुदाय में कम समय में लोकप्रियता अर्जित करने वाले समुदाय के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले भूरे लाल मर्सकोले का लोग हृदय से मान सम्मान कर रहे हैं सैकड़ों लोगों ने बताया भूरे लाल निस्वार्थ व्यक्तित्व के धनी हैं मिलनसार हैं और आदिवासी नव युवाओं में लोकप्रिय हैं मस को लेने आदिवासी प्राकृतिक झंडा सतरंगी झंडा के बारे में विस्तार से जानकारी मीडिया को प्रदान की और आपने आदिवासी समुदाय से अपील की समय आ गया है साथियों अब शोषण अन्याय को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे अब आदिवासी समाज किसी के हाथ की कठपुतली बनकर काम नहीं करेगा समुदाय को अपने हक अधिकार पहचानने की जरूरत आन पड़ी है इसके लिए संपूर्ण आदिवासी अंचल में जन जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है वहीं ग्राम कायल खेड़ी में गोंडी गाथा का सफल आयोजन का श्रेय काजल खेड़ी के समस्त आयोजक युवा साथियों एवं भूरेलाल मस कोले को जाता है उल्लेखनीय है आपकी पत्नी सुमन मस कोले जनपद सदस्य प्रचंड बहुमत से निर्वाचित हुई हैं और आप जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे और जनता के हर सुख दुख में तत्पर मौजूद उपस्थित रहेंगे आपने प्राकृतिक सतरंगी झंडे की महान अपरंपार महिमा के बारे में बड़े विस्तार से जानकारी देते हुए जानकारी दी
Posted inMadhya Pradesh