छिंदवाड़ा प्रदेश व जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था 5 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार व किसान आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को फवारा चौक में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस प्रशासन के कथित बल प्रयोग का सामना करना पड़ा वाटर कैनन व पुलिस की धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेसियों ने सीएम के पुतले को आग लगाई पुतला दहन के दौरान ही धक्का-मुक्की में कांग्रेस के तीन पदाधिकारी समेत पांच जख्मी हो गए बल प्रयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बाद में कांग्रेसमें कानूनी व्यवस्था समय 10 सूत्री मांगों का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा जख्मी पदाधिकारी अस्पताल में भर्ती जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष किरण चौधरी जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एक लव आहा के एम एस आई अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर सहित लोकेश विश्वकर्मा नितिन वानखेड़े जख्मी हो गए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार दिया गया कोतवाली का घेराव कर जताया विरोध कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा आरोप है कि पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार का साथ दे रही है
Posted inMadhya Pradesh