झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के तत्वाधान में केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टी बरियातू पंचायत के नर जोड़वा टांड़ में खतियानी महा जुटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता बुटन उर्फ बैजनाथ महतो ने किया और संचालन कृष्णा यादव ने किया! कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रुप में टाइगर जयराम महतो शमिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिकास महतो शामिल हुए! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि कर्णपुरा क्षेत्र में 35कोल कंपनिया पांव पसारने को तैयार है! अपने और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए जमीन कंपनियों के चंगुल से बचाना होगा! जमीन बचाने के लिए कंपनियां दमनकारी नीति के सहारे पुरुषों के ऊपर कानूनी दांव पेच लगाती है! इसलिए माय माटी को बचाने के लिए महिलाओं को अपनी शक्ति पहचान कर उस शक्ति का उपयोग करना होगा नहीं तो आने वाली पीढ़ी यायावर के तौर पर जानी जाएगी! किसी कंपनी का नाम लिए बगैर आगे कहा कि बिस्थापन का दंश बहुत ही भयावह होती है जिसके भुगती भोगी हम और हमारी पीढ़ी हो सकती है ऐसे में जागरूक हो एकजुटता के साथ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी और चरण बध आंदोलन करना होगा अपने पौन घंटे के भाषण में जमीन अधिग्रहण विस्थापन के परती जागरूक करने का काम किया! वहीं बिशिस्ट अतिथि के तौर पर शमिल विकास महतो ने कहा कि कंपनियों की नीतियां दमनकारी है जिसके विरुद्ध जनता को जागरूक हो कर आंदोलन के माध्यम से लड़ाई लड़ना होगा! क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण करने वाली कंपनियां अगर 2013 भूमी अधिग्रहण कानून के विरुद्ध कार्य है तो आंदोलन होगा! कानून के सहारे कोर्ट में ले जाया जाएगा! कार्यक्रम को कटकम दाग के पूर्व जिप सदस्य प्रियंका कुमारी राजकिशोर चौधरी ने भी संबोधित किया! मौके पर चट्टी बरियातू पंचायत मुखिया झरी लाल महतो हरी लाल महतो सुरेन्द्र कुमार कृष्णा यादव बैजनाथ महतो संजय राम प्रेम महतो गिरी शंकर महतो समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण भू रैयत शामिल थे!
Posted inJharkhand