झाझा – प्रखंड में आखिर जमीन विवाद क्यों हो रहा है, ज्यादा दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, एकदर्जन …

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनो पक्षो से कुल मिलाकर एकदर्जनभर लोग घायल हुआ। दोनो पक्षों से घायल हुये लोगों को ईलाज हेतु रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक पक्ष से मो. इरफान, मोकिम अंसारी, मो. मैयद अंसारी, मो.जफर अंसारी और नियाम अंसारी साकिन टहवा बलियाडीह के रूप में हुई है जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकत्सक ने सभी घायलों को जमुई रेफर कर दिया जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान मो. इनयास, मो. मुसा, मो.आरिफ, कमरूल अंसारी, मोहताब, खातुन, सनाजी खातुन, जूही खातुन साकिन धोबियाकुरा गांव के रूप में हुई है। जो रेफरल अस्पताल में भर्ती है। पहले पक्ष से घायलों ने बताया कि मेरा जमीन धोबियाकुरा गांव मे है। जब हमलोगों को पता चला कि हमारे जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग जेसीबी चला रहा है जिसे रोकने के लिये गया दर्जनभर लोगों ने मेरे साथ मारपीट करने लगा। जबकि दूसरे पक्ष से घायलों ने पहले पक्ष पर आरोप लगाते हुये कहा कि वे लोग बलियाडीह से लगभग 50 की संख्या में आया और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा जिसमें हमलोग घायल हो गये।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *