स्थान रायपुर
संवाददाता विजय साहू रायपुर
मोर महापौर मोर द्वार.
वार्डवासियों ने पार्षद के माध्यम से रखी अपनी मांगे
शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में आज मोर महापौर मोर द्वार के अंतर्गत पार्षद सुमन राम प्रजापति के नेतृत्व में वार्ड नागरिको द्वारा वार्ड की उन समस्याओं को महापौर एजाज ढेबर एवम विधायक कुलदीप जुनेजा के सामने रखा गया
रायपुर :- जिनके समाधान होने से बहुत से नागरिकों को राहत मिलेगी इन सभी समस्याओं में सड़कों के डामरीकरण का मुद्दा प्रमुख रहा उसके अलावा निम्न प्रमुख मांगे जिनका ज्ञापन महापौर जी एवम विधायक को दिया गया ईश्वरी नगर से अरमान नाले तक पुलिया निर्माण एवं पुलिया को कवर्ड करना तथा ईश्वरी नगर की नालियों को कवर्ड करने हेतु सिंचाई पारा में जर्जर नाली निर्माण एवं जर्जर सुलभ शौचालय का निर्माण हेतु जनता टाइप एवं c-type मकान के पीछे समाप्त हो चुकी नाली बनाने हेतु बाल उद्यान में बुजुर्गों के लिए शेड बनाने हेतु जर्जर कम्युनिटी हॉल में सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण खेल प्रांगण एवं सौन्द्रीयकर्ण करने हेतु दुर्गा मैदान में सर्व सुविधा युक्त विधिवत खेल प्रांगण बनाने बाबत सेक्टर 2 श्री हनुमान राम मंदिर उद्यान में पेवरी करण पंप हाउस दरवाजा एवं ग्रिल बनाने हेतु शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत सभी जर्जर सड़कों का डामरीकरण करने हेतु वार्ड के अंतर्गत वार्ड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बनाने हेतु शंकर नगर वार्ड की सभी नालियों को कवर्ड करने हेतु इसके अलावा और भी बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई एवं उन्हें गंभीरता पूर्वक वार्ड पार्षद सुमन राम प्रजापति द्वारा महापौर को अवगत कराया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान महापौर विधायक एवं पार्षद द्वारा जरूरत मंद लोगो को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया इसके अलावा विकलांग व्यक्ति को ट्राईसाईकिल ,समूह की बहनों को आवश्यक सहयोग राशि के साथ साथ तत्काल आयुषमान कार्ड, राशन कार्ड,इत्यादि प्रदान किया गया, साथ ही साथ वार्ड के विकास लिए विभिन्न कार्यो हेतु कुल 10 लाख रुपये की स्वीकृत भी मिली I