राशन की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा,
स्थान – मुरादाबाद
रिपोर्ट – अनिल कुमार सागर
एंकर—योगीआदित्यनाथ ने गरीबों के लिए फ्री राशन की स्कीम तीन महीने और बढ़ा दी थी, जिसके बाद गरीबी रेखा में आने वाले ग्रामीणों को रिफाइंड,चना,नमक , गेहूं,चावल निशुल्क वितरण किया जा रहा था, सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई थी के अगर कोई भी राशन डीलर गरीबों में बंटने वाले राशन की कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, मगर आज बुधवार की सुबह के समय ब्लॉक मूंढापांडे की ग्राम पंचायत रामपुर भीला की सस्ता गल्ला विक्रेता मेहताब जहां को ग्रामीणों ने ग्यारह कट्टे चावल और गेहूं को बेचते हुए खरीदार को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को मौके पर बुला लिया, जबकि राशन डीलर मौके से फरार हो गया, करनपुर चौकी पुलिस खरीदार और सरकारी सस्ता गल्ला के ग्यारह कट्टे पकड़कर चौकी ले आई और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है, तो वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने कालाबाजारी की जानकारी अधिकारियों को दी है, जिस पर अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी i