कुवैत में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की, जिसमें भारत के खिलाफ झूठे दावे किए गए हैं। ओवैसी ने पाकिस्तान की चालाकी को नकल से जोड़ा और कहा कि पाकिस्तान के पास समझदारी नहीं है।

ओवैसी ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी समूहों के मुद्दे को उठाया और बताया कि कैसे पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की भूमिका से इनकार करने की कोशिश की, जबकि सबूत उसके पक्ष में थे। उन्होंने पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाने की जरूरत जताई ताकि उसके मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर कड़ी नजर रखी जा सके। ओवैसी ने कहा कि भारत के मुसलमान पाकिस्तान से कहीं ज्यादा देशभक्त और ईमानदार हैं। यह बयान भारतीय मुसलमानों की वफादारी को मजबूत करता है।