
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक नया नाम छा गया है—आरुषि निशंक। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और सेना में कार्यरत श्रेयशी निशंक की बहन आरुषि ने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया। रेड कार्पेट पर आरुषि ने सर्कुलर फैशन को बढ़ावा देने वाली लाइम ग्रीन ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनकर ग्लैमर और पर्यावरणीय संदेश—दोनों का खूबसूरत मेल दिखाया। उनकी यह कस्टम ड्रेस जटिल हैंडवर्क और स्टाइलिश लुक के कारण सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। यूज़र्स उन्हें “ड्रीमी” और “प्रिंसेस” बता रहे हैं। अपनी नेकलेस और ईयरिंग्स से उन्होंने लुक को और भी खास बनाया। आरुषि का यह कदम न सिर्फ फैशन में बल्कि पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में भी एक मजबूत संदेश बनकर सामने आया है। कान्स 2025 में ये डेब्यू वाकई यादगार बन गया है।