
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मोर्चा खोल दिया है। दुनियाभर में भारत के डेलीगेशन एक-एक कर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की पोल खोल रहे हैं। जापान में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने तीखा बयान देते हुए कहा – “अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है। दुनिया को पहले इसी से निपटना होगा।” इधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई में एक डेलीगेशन गुयाना, अमेरिका, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया के दौरे पर रवाना हुआ है। वहीं बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का डेलीगेशन बहरीन, सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया की यात्रा पर है। शशि थरूर ने कहा – “हम दुनिया को बताएंगे कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने भारत को क्या दर्द दिया है।” पांडा ने कहा – “भारत की एकता ही हमारा सबसे बड़ा संदेश है।” पाकिस्तान अब वैश्विक मंचों पर बेनकाब हो रहा है।