आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दोमहानी ग्राम पंचायत के चरणपुर स्थित खुली खदान में गुरुवार की देर रात कोयला की चट्टान ढहने से दो लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाराबनी थाना अंतर्गत चरणपुर मिजाब निवासी गौरव बाउरी (43) और काशीडांगा उपर पाड़ा निवासी साधन बाउरी (30) गुरुवार की रात करीब 11 बजे खुली खदान में कोयला लाने की कोशिश कर रहे थे, तभी कोयला की चट्टान उनके ऊपर गिर गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साधन बाउरी के पिता

अनिल बाउरी ने बताया कि उनका बेटा राज राजमिस्त्री का काम करता था और घर में गैस खत्म हो जाने पर वह और उसका एक दोस्त गुरुवार रात खाना बनाने के लिए कोयला लाते समय खुली खदान कोयला की चट्टान गिरने से उसमें दब कर उनकी मौत हुई। वही घटना की खबर फैलते ही बाराबनी के चरणपुर और काशीडांगा इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।स्थानीय ग्रामीणों लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत से ही यह अवैध खनन दिन-रात चल रहा है, जिसमें अब तक कई जानें जा चुकी हैं। ग्रामीणों ने इस प्रकार के खतरनाक खनन पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।