
पुलिस अधीक्षक द्वारा मुफ्फसिल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा करते हुए ससमय सभी अनुसंधान की कारवाई पूर्ण कर त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया एवं ज्यादा से ज्यादा कांडों को ससमय उद्भेदन करने का भी आदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना अभिलेखों, पंजियों, संचिकाओं का अवलोकन किया गया एवं पाए गए त्रुटियों को सुधार करने का आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त थाना भवन, बैरेक, सुरक्षा बलों के लिए उपलब्ध मूलभूत आवश्यकता की भी समीक्षा की गई। थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया।