AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला। हैदराबाद में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित महिलाओं के विरोध प्रदर्शन में ओवैसी ने कहा कि यह कानून मस्जिदों, दरगाहों और इमामबाड़ों की जमीन छीनने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS के निर्देश पर कलेक्टर केवल एक जांच लिखकर मुसलमानों की संपत्ति सरकार को सौंप सकता है।

ओवैसी ने कहा कि संसद के सामने की मस्जिद को भी वक्फ से हटाकर सरकारी संपत्ति घोषित किया जा रहा है। उन्होंने इसे “मुस्लिम विरोधी कानून” बताते हुए वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आंदोलन तेज करने की बात कही। ओवैसी ने यह भी ऐलान किया कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।