
शहर के छोटी अलिगंज में दशकों से चल रहे जल जमाव की समस्या के समाधान के मुद्दे पर नगर परिषद के प्रशासक ने उक्त मोहल्ले के निवासियों को कार्यालय बुलाकर बैठक की एवं समस्या समाधान के मद्देनजर मोहल्ले वासी से राय भी ली । गौरतलब हो कि पिछले दिनों नगर परिषद की ओर से उक्त मोहल्ले में नाली निर्माण कराया जा रहा था जिसे मुहल्ले वासी ने जल निकासी मार्ग के ना होने की बात बताते हुए रोक दिया गया था।