झरिया: दिल का हाल सुनावन आया ले निशान… अलबेलों भक्तों खाटू चलो…., बाबा श्याम करेंगे सबकी मनोकामना पूरी… जैसे एक से बढ़कर एक भजनों के साथ गुरुवार को श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा बाबा के जयकारे लगाए। मौका था श्री श्याम बाल मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम रजत निशान शोभायात्रा की। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. जोड़ाफाटक स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई निशान शोभायात्रा झरिया स्थित श्याम धाम आकर समाप्त हुई. रास्ते भर निशान लेकर श्रद्धालु श्यामनामी भजनों पर झूमते-नाचते-गाते दिखे. श्याम बाबा के लिए तैयारी किए गए विशेष वाहन को फूल-मालाओं से भव्य तरीके से सजाया गया था. पीछे-पीछे तीन चांदी के बड़े निशान, 25 चांदी के छोटे निशान और 1100 रंग बिरंगे निशान लेकर भक्तजन चल रहे थे. इससे विहंगम दृश्य उपस्थित हो रहा था. जगह-जगह श्याम बाबा के रथ और निशानधारी भक्तों का लोगों ने स्वागत किया. मंदिर पहुंचकर सारे निशान भक्तों ने बाबा श्याम को चढ़ाया. चांदी के दो बड़े निशान श्याम बाबा को अर्पित कर गर्भगृह के सामने स्थापित किए गए. वहीं, चांदी का एक निशान बालाजी को अर्पित किया गया. इससे पूर्व 15 फरवरी को श्री राम मंदिर जोराफटक धनबाद में समस्त निशान की पूजा एवं भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया एवं बाबा श्याम को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए गए.
Posted inJharkhand