आज जिले में सपाइयों द्वारा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया गया, सड़क पर उतरे सपाइयों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, जिले के अहम मुद्दों को तख्ती पर लिखकर प्रदर्शन किया जिसमें गन्ना भुगतान सहित तमाम मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित सौंपा ज्ञापन,आज बस्ती जिले में जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ता न्याय मार्ग व शास्त्री चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ उन्होंने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि हम लगातार सरकार के खिलाफ तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक सरकार के कानों पर जूं नही रेंगती है। सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की गन्ने का शतप्रतिशत भुगतान का दावा कर रही है जबकि अभी भी किसानों का करोड़ों रुपये का का गन्ना बकाया भुगतान बाकी है, छुट्टा पशुओं की समस्या से भी किसान परेशान है किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं, 5 सूत्री मांग पत्र में बस्ती जिले में प्रस्तावित रिंग रोड में किसानों के उचित मुआवजे की भी मांग की गई है, बिजली बिल व रोडवेज के दरों को वापस लेने की भी मांग सपा नेता कर रहे हैं जिले में तमाम जर्जर सड़कों के मरम्मत जल्द कराए जाने की मांग सपा नेताओं ने मांग की है। सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने कानपुर की घटना को दुखद बताते हुए मामले में जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Posted inuttarpradesh