
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में आज सुबह बड़ा ऐंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू हुआ है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक, छत्रू क्षेत्र में ऑपरेशन ‘त्राशी’ के तहत सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच संपर्क स्थापित हुआ है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है। अतिरिक्त सैनिकों को भी ऑपरेशन में शामिल किया गया है। हालांकि सुरक्षा कारणों से अभी तक किसी लाइव ऑपरेशनल डिटेल को साझा नहीं किया गया है। इस संवेदनशील ऑपरेशन को लेकर इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है, और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। यह ऑपरेशन लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया।