
गाजियाबाद में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। कोतवाली नगर क्षेत्र के नवयुग मार्केट स्थित एसबीआई के एटीएम में अचानक आग लग गई। उस समय शहर में तेज़ आंधी और बारिश हो रही थी, जिससे स्थिति और भी कठिन हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एटीएम से धुआं और लपटें निकलती देख लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुश्किल हालात में भी तेजी से आग पर काबू पाया। राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। एटीएम सेंटर उस वक्त खाली था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।