एक ओर भीषण गर्मी और दूसरी ओर आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए,आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत सालानपुर पुलिस थाना की पहल और आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को सलानपुर थाना परिसर में “उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी(कुल्टी) एस.के. जावेद हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.इनके अलावा सालानपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अमित हाती, रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी पुलिस फाड़ी के प्रभारी लालटू पाखिरा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसीपी (कुल्टी) एस.के जावेद हुसैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर थाना के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और सिविक कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के आम लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया और साथ ही इस मौके पर कई

महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान एसीपी (कुल्टी) एस.के.जावेद हुसैन व अन्य अधिकारियों ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर एसीपी कुल्टी एस.के.जावेद हुसैन ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है और हर स्वस्थ व्यक्ति इस सामाजिक कार्य मे भाग लेना चाहिए। रक्त की कमी को दूर करने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न पुलिस थाना और फाड़ीयों मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना की और आशा व्यक्त कि की भविष्य मे भी इस तरह के सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते रहेगे।