
पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत चल रहें फेयर माइन कार्बन कंपनी के बिरुद्ध मे ग्रामीण जनता ने बताया की कंपनी से प्राप्त वादा पूरा न होने पर हम सभी धरने पर है।धरने अंतर्गत सैकड़ो महिला एवं पुरुष मौजूद है।बात चित के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया की बिगत के महीनों मे पंडवा प्रखंड कार्यालय अंतर्गत फेयर माइन कार्बन कंपनी के अधिकारीयों ने आश्वस्त किया था की एक चिकित्सा केंद्र,पिने योग्य पानी, माइनिंग से उत्पन्न हो रहें डस्ट इन सभी का उचित प्रबंध पर सहमति बनी थी जो की कंपनी के द्वारा पालन नहीं किया गया।कंपनी की क्रूरता पूर्ण व्यवहार से आम आवाम की जिंदगी तनिक भी सुरक्षित नहीं है।कंपनी द्वारा की जा रही क्रूरता की खबर लिखित रूप मे सभी जगहों पर समर्पित कर दी गई है परन्तु अभी तक संतोषजनक परिणाम नहीं मिला।धरना को सफल बनाने हेतु मौके पर उपस्थित हिंदुस्तनी आवाम मोर्चा के पिछड़ा/अति पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष रामाधार चौहान ने बताया की कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी।कंपनी जो भी कार्य करें सरकारी नियम अनुसार व जनता के हक मे करें।