बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में बड़ी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मुजफ्फरपुर के पागलों, तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे।” बाबा ने देश में एकता और हिंदू राष्ट्र की इच्छा जताई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भी उन्होंने कहा कि यह 1965-71 का भारत नहीं, बल्कि 2025 का भारत है, जहां अब घर में घुसकर भी कार्रवाई होती है। बाबा ने जातिगत गणना की भी मांग की और कहा कि अमीर और गरीब की भी गिनती होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि धर्म से बड़ा कोई जाति नहीं और देश की बेटियों की सुरक्षा सबसे अहम है। बाबा बागेश्वर की ये बातें सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।