
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक अलग ही रूप में नजर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। पोस्ट ऑफिस में फैली गंदगी देखकर वह इतना नाराज हो गए कि खुद ही झाड़ू उठा ली और सफाई में जुट गए। दरअसल, सिंधिया अपने तीन दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर दौरे पर थे। इस दौरान जब वह स्थानीय पोस्ट ऑफिस पहुंचे, तो वहां की बदहाल सफाई व्यवस्था देखकर वह हैरान रह गए। कहीं धूल की मोटी परत, तो कहीं गंदगी के ढेर। सिंधिया ने बिना समय गंवाए झाड़ू उठाई और खुद साफ-सफाई शुरू कर दी। उनका यह कदम वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ा संदेश बन गया। सिंधिया ने कहा, “जब देश के हर कोने में स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है, तो ऐसे हालात किसी भी सरकारी संस्थान में स्वीकार नहीं किए जा सकते।” मंत्री के इस अंदाज की लोगों ने जमकर सराहना की।