प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज द्वारा निकाली गई दिव्य झांकियां धर्म प्रकाश रूद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ नालन्दा/बिहार- प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा कई तरह की दिव्य झांकियां निकाली गई । जिसका शुभारंभ ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार/झारखंड के राज्य प्रभारी पत्रकार धर्म प्रकाश रूद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया । इस कार्यक्रम के दौरान मेडिटेशन क्लास ब्रह्मा भोग का आयोजन तथा संस्थान का झंडोत्तोलन किया गया साथ ही शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर कलश शोभायात्रा तथा दिव्य झांकिया निकाली गई जिसमें देवी-देवता के रूप लिए बच्चे, भगवान गणेश जी,लक्ष्मी-नारायण,हनुमान जी,भारत माता सहित कई अन्य देवता देवी के रूप में दिखे। साथ ही साथ काम, क्रोध, लोभ,मोह,अहंकार को राक्षश के रूप में दिखाया गया । मौके पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके अर्चना तथा संस्थान के कई भाई बहनों द्वारा श्री रुद्र को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीके अर्चना दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा के बताए मार्गों पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है आज हम स्वयं को भूलते जा रहे हैं और हम लोग ऐसे मायाजाल में पड़े हैं जिस से निकलना शायद लोगों को मुश्किल महसूस होता है जिसकी वजह से लोगों को शांति भी नहीं मिल पा रही हमारी संस्थान का उद्देश्य है की सभी स्वयं को पहचाने तथा सही मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सही दिशा निर्देश दे पाए। कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने कहा शहर में तो हमेशा जागरूकता होता ही रहता है बीके अर्चना दीदी के वजह से हमारे गांव में भी लोगों का भला हो रहा है। ब्रह्मा बाबा के आदर्शों को अपनाकर लोग अपना जीवन सच में परिवर्तित कर रहे हैं और स्वयं दिव्य बन रहे हैं। संस्थान द्वारा कई सारे ऐसे व्यक्तियों को सही राह दिखा है जिन्होंने अपनी जिंदगी से भी हार मान लिया था। आज कई लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। झांकियां ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डीपीएस स्कूल के निकट परवलपुर रोड(हिलसा) से होते हुए हिलसा के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। इस मौके पर बीके शशी,बिके पिंटू,बिके रॉकी सहित कई गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
Posted inBihar