रानीगंज – आसनसोल की ब्रेड कंपनी मॉरीश के रानीगंज डिस्ट्रीब्यूटर सुरेंद्र पटोरीया ने लगाया ब्रेड …

आसनसोल की ब्रेड कंपनी मोरिश के रानीगंज डिस्ट्रीब्यूटर सुरेंद्र पटोरिया का आरोप है की बीते कुछ दिनों से मोरिस कंपनी द्वारा उनके साथ अन्याय पुर्ण आचरण किया जा रहा गई । इनका कहना है कि वह इस कंपनी के बहुत पुराने डिस्ट्रीब्यूटर हैं । लेकिन बीते कुछ दिनों से अचानक कंपनी द्वारा ब्रेड के हर पैकेट की कीमत 5 रुपए बढ़ा दी गई है जबकि अन्य कंपनियों द्वारा 2 रुपए बढ़ाए गए हैं यहां तक कि राज्य सरकार ने भी सिर्फ 2 रुपए बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा एक और समस्या जिसको लेकर उन्होंने कंपनी को कठघरे में खड़ा किया वह यह कि कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर के होते हुए भी दुकानों को सीधा ब्रेड उपलब्ध कराते हैं । ब्रेड के ऊपर लिखी तारीख खत्म होने के बाद भी डिस्ट्रीब्यूटर को दिया ब्रेड वापस नहीं लिया जाता जबकि जो ब्रेड कंपनी सीधा दुकानदारों को देती है उसका डेट पर होने पर वापस ले लिया जाता है जिससे उनके व्यावसाय पर बुरा असर पड़ रहा है । इसे लेकर रानीगंज थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है । वही इस कंपनी के एक हाकर मोहम्मद बबलू ने कहा कि बीते 20 सालों से भी ज्यादा समय से वह इस मॉरिस कंपनी की ब्रेड को लोगों के घर घर पहुंचा रहे हैं लेकिन अब अचानक कंपनी द्वारा ब्रेड की कीमत ₹5 बढ़ा दी गई है जबकि अन्य कंपनियों ने ₹2 बढ़ाया है जबकि राज्य सरकार भी कह रही है कि ₹2 ही बढ़ाया जाए तो ऐसे में कंपनी द्वारा अचानक ब्रेड की कीमतों में इतनी ज्यादा वृद्धि से उनको परेशानी हो रही है इसके अलावा जो ब्रेड डिस्ट्रीब्यूटर को दिए जाते हैं और उनके पास आते हैं उन ब्रेड पर लिखे तारीख खत्म होने के बाद वापस नहीं लिया जाता लेकिन कंपनी जो ब्रेड सीधा दुकानदारों को देती है वह शत-प्रतिशत वापस ले लिया जाता है ऐसे में उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि रानीगंज में मॉरिस कंपनी के 54 होकर हैं जिनको कंपनी की इस नीति के कारण असुविधा हो रही है उन्होंने कहा कि इस बारे में रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है वहीं रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप भालोटीया ने कहा कि कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और हाकर रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से संपर्क किया था उन्होंने कहा कि कंपनी जिस तरह से डिस्ट्रीब्यूटर और इन हाकर्स परेशान कर रही है वह तृणमूल कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहती है और इस घटना को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस सुरेंद्र पाटोरिया और दूसरे हाकर्स के साथ है। उन्होंने कहा कि कंपनी के इस मनमानी रवैया के खिलाफ रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है ।उन्होंने साफ कहा कि पार्टी सुरेंद्र पाटोरिया और 54 हाकरो के साथ अन्याय नहीं होने देंगे क्योंकि करीब 100 परिवार के तकरीबन 400 लोग इस व्यवसाय पर निर्भर शील है और अगर कंपनी ने अपना रवैया नहीं बदला तो इन सभी के हितों की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *